-
कपड़ा दुकान खोलने को लेकर की चर्चा
कटक. टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर एसके प्रियदर्शी से भुवनेश्वर कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें संस्था की ओर पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया. कपड़ा व्यवसाय को खोलने की प्रक्रिया में लाने हेतु विस्तार से चर्चा की. कमिश्नर ने अपनी ओर से भी कपड़ा व्यवसाय नहीं खुलने पर दुःख जताया एवं बहुत ही अपनत्व दिखाते हुए किस तरह सरकारी स्तर पर आवेदन करना चाहिए, उस पर रुप रेखा बताई.
इन्हीं पदाधिकारियों ने कटक डीसीपी प्रतीक सिंह से भी मुलाकात कर अपनी समस्या बताई एवं जल्द ही कपड़ा दुकान खोलने के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, अध्यक्ष हनुमान सिंघी, सचिव राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश जोशी एवं कोषाध्यक्ष सरोज सुंदरका मुख्य रूप से उपस्थित थे.