भवानीपाटना. कलाहांडी जिले के जयपाटना प्रखंड में एक शिक्षक के घर डाका डालकर लाखों रुपये के सोने के आभूषण और 5.85 लाख रुपये नकद लूटने के आठ दिन बाद पुलिस ने डकैती गिरोह के नौ सदस्यों को दबोच लिया है.
बताया जा रहा है कि 10 जून को जिले के जयपाटना थाना क्षेत्र के प्रतापपुर पंचायत के नुआगुड़ा गांव स्थित भक्तराम गोंटिया के घर में डकैत घुसे थे और धारदार हथियार दिखाकर सोने के जेवर व नकदी लूट लिया था.
इस संबंध में एक शिकायत के आधार पर, जयपाटना पुलिस और धर्मगढ़ पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जांच शुरू की और आठ दिनों में गिरोह के नौ सदस्यों को पकड़ने में सफल रही. इनमें से एक कलाहांडी जिले का है, जबकि बाकी कोरापुट और नवरंगपुर जिले के हैं.
जयपाटना थाने की प्रभारी निरीक्षक रस्मिता प्रधान ने कहा कि मास्टरमाइंड समेत गिरोह के पांच अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

