Home / Odisha / जितेन्द्र ने कांग्रेसियों में नयी जान फूंकने का प्रयास किया

जितेन्द्र ने कांग्रेसियों में नयी जान फूंकने का प्रयास किया

  •  पार्टी की मजबूती एवं जनाधार बढ़ाने पर गंभीर मंथन

 

संबलपुर। संबलपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं ओडिशा प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नयी जान फूंकने का भरसक प्रयास किया है। बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुए सांगठनिक बैठक में पार्टी को मजबूत करने एवं जनाधार बढ़ाने पर गंभीरता पूर्वक मंथन किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निरंजन पटनायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी गुरू एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मस्तान अली विशेष तौरपर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संबलपुर समेत बलांगीर, बरगढ़, सोनपुर एवं देवगढ़ जिला के सैकड़ो कांग्रेस प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को आमजनता के समस्याओं से सीधा जुडऩे का सुझाव दिया गया। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में पार्टी की गलत रणनीतियों के कारण संबलपुर विधानसभा एवं लोकसभा दोनों ही सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के दौरान कांग्रेस आला कमान ने एक आश्चर्यजनक फैसला लेते हुए लोकसभा एवं विधानसभा दोनों ही सीट पर बाहरी उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया। मसलन जिला कांग्रेस में असंतोष की भावना पैदा हो गई।  परिणामस्वरूप पार्टी के कार्यकर्ता अपने ही प्रत्याशी से दूर हो गए। जिसका खामियाजा कांग्रेस को पिछले चुनाव में भुगतना पड़ा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी गुरू या फिर संबलपुर विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र के ही किसी कांगे्रेस नेता को लोकसभा और विधानसभा सीट का टिकट दिया जाता तो आज तस्वीर कुछ अलग होती। किन्तु पार्टी के आला नेताओं ने आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी की, जिसका नतीजा आज जिला कांग्रेस भुगत रहा है। अश्विनी गुरू के जिला अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में सुगबुगाहट आरंभ हुई है। अश्विनी ने अपने दक्ष नेतृत्व के बलपर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजूट करने का प्रयास आरंभ किया है। उनका प्रयास रंग भी ला रहा है। बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुए बैठक में उपर्युक्त विषयों पर भी विस्तारित चर्चा किए जाने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द सिंह ने एकबार फिर से पार्टी को संगठित करने का प्रयास आरंभ किया है। जिसके तहत ही उन्होंने संबलपुर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और विभिन्न प्रसंगों पर बातचीत किया है। उनका यह प्रयास आनेवाले दिनों में पार्टी के लिए शुभ साबित होगा, ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है। बैठक के आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी

सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *