-
डबल डोज टीका नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक जुलाई से ऑफिस में नो-इंट्री
-
भुवनेश्वर में नियम होगा लागू, सरकारी दफ्तरों के लिए दिशानिर्देश जारी
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए आगामी एक जुलाई से डबल डोज टीका ना लेने पर ऑफिस जाने पर नो-इंट्री होगी. राज्य सरकार के साधारण प्रशासन विभाग ने कल एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि एक जुलाई से पहले भुवनेश्वर के सभी विभाग तथा सरकारी उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए दो डोज वैक्सीन का लेना अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई कर्मचारी शारीरिक असुविधा के कारण एक जुलाई से पहले दोनों डोज नहीं ले पाता है, तो उन्हें अपने विभागीय मुख्य को इस बारे में पहले से दरखास्त भेजनी होगी. साधारण प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव चोपड़ा के हस्ताक्षर से जारी निर्देश में यह साफ किया गया है कि एक जुलाई से राजधानी भुवनेश्वर के सभी सरकारी कार्यालय अपनी पूर्ण क्षमता से काम आरंभ करेगा. अगर कोई कर्मचारी कार्यालय नहीं आता है तो उसे स्वइच्छा से काम पर ना आना समझा जाएगा. यहां यह बताना उचित होगा कि कोरोना संकट को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए पहले 30% और बाद में 50% उपस्थिति में काम करने का निर्देश दिया गया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

