-
भाजपा युवा नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल में ईसीएमओ व्यवस्था की मांग उठी है. यहां ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से गंभीर हालात में कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए आते हैं. कोरोना की दूसरी लहर में फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से रोगियों की जान बचाने के लिए ईसीएमओ सिस्टम ही एकमात्र विकल्प है.
ओडिशा में ईसीएमओ की व्यवस्था ना रहने पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. ईसीएमओ का इलाज बहुत महंगा होता है, जिसमें मरीज को रोजाना दो लाख रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता है और इसके इलाज के लिए राज्य से बाहर चेन्नई और कोलकता जाना पड़ता है. यह सामान्य गरीबों के लिए संभव नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से भुवनेश्वर एम्स में दो ईसीएमओ मशीन लगाने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन कटक में इसकी व्यवस्था नहीं है. इसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के राज्य संयोजक स्मृति रंजन मिश्र ने तुरंत कटक एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल में इस व्यवस्था के साथ इसको संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.