भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में तथा ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के सटे तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. यह जानकारी शुक्रवार को भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने दी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि यह प्रणाली अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने और पूरे ओडिशा में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल सूचित किया था कि कम दबाव के प्रभाव में 10 जून के दौरान उत्तरी खाड़ी बंगाल से सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में तथा 11 से 14 जून तक ओडिशा तट और बंगाल की उत्तरी खाड़ी से सटे पश्चिम मध्य खाड़ी बंगाल के साथ और उसके पास 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी तथा झोंके की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे की होने संभावना है.