Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 43 रोगियों की मौत, मृतकों की संख्या 3,210 हुई

ओडिशा में कोरोना से और 43 रोगियों की मौत, मृतकों की संख्या 3,210 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 43 रोगियों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,210 हो गयी है. इन रोगियों की मौत विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान हुई है.

यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में चार रोगियों की मौत हुई है, जिनमें एक 70 वर्षीय पुरुष, दो 75 वर्षीय पुरुष तथा एक 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. बालेश्वर जिले में 37 वर्षीय तथा 40 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है.

बरगड़ जिले में चार रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 62 वर्षीय महिला, एक 64 वर्षीय महिला तथा एक 62 वर्षीय महिला और एक 60 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. बौध जिले में 81 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय पुरुष तथा 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

भुवनेश्वर में चार रोगियोंक की मौत कोरोना से हुई है. राजधानी में एक 44 वर्षीय पुरुष, एक 79 वर्षीय पुरुष, एक 55 वर्षीय महिला तथा एक 76 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

कटक जिले में चार रोगियों की मौत हुई है. यहां एक 79 वर्षीय पुरुष, एक 64 वर्षीय पुरुष, एक 76 वर्षीय महिला तथा एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. ढेंकानाल जिले में एक 44 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. गंजाम जिले में 48 वर्षीय पुरुष तथा एक 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 75 वर्षीय पुरुष तथा 42 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है. यहां एक 45 वर्षीय महिला, एक 50 वर्षीय पुरुष तथा एक 49 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कंधमाल जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. केंद्रापड़ा जिले में एक 48 वर्षीय पुरुष तथा एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. खुर्दा जिला में एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. नयागढ़ जिले में एक 47 वर्षीय पुरुष तथा पुरी जिले में एक 84 वर्षीय महिला व एक 34 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. रायगड़ा जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष तथा एक 40 वर्षीय महिला की मौत हुई है. संबलपुर जिले में एक 23 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में चार रोगियों की मौत हुई है. यहां एक 46 वर्षीय महिला, एक 44 वर्षीय पुरुष, एक 37 वर्षीय पुरुष तथा एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *