कटक. गुरुवार को ओडिशा प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जूम मीटिंग के जरिए मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के आतिथ्य में बालूबाजार स्थित मंच कार्यालय में 15 आक्सीजन मशीन जन सेवा को समर्पित की गई. जनसंपर्क अधिकारी युवा श्याम गोयनका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्य शंकर मिश्र, ऊर्जा मंत्री ओडिशा सरकार जुम एप के माध्यम से जुड़े एवं उनकी सहमति से सम्मानित अतिथी मोहम्मद मुकिम, विधायक कटक बाराबाटी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. दिव्य शंकर मिश्र ने अपने संबोधन में मंच द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रसंशा की. मोहम्मद मुकिम ने आक्सीजन मशीन का लोकार्पण किया तथा कोविद काल में मंच द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए मंच के कर्यक्रमों मे अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. ओडिशा प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष युवा नरेश अग्रवाल एवं प्रान्तीय महामंत्री युवा भवंत अग्रवाल के अथक प्रयास द्वारा क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के पुनीत अग्रवाल एवं मिशन आक्सीजन के अभिनव माथुर के सौजन्य से यह आक्सीजन मशीन प्रांत को प्राप्त हुई. अभामयुमं के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कपील लाखोटिया ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय प्रकल्प जीवनधारा के तहत ओ.प्रा.मा.यु.मं द्वारा आक्सीजन सेवा में किये जा रहे कार्य मील का पत्थर साबित होंगे. मा.यु.मं शाखा के अध्यक्ष युवा सचीन उदयपुरिया ने स्वागत संबोधन कर शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त विवरणी सभी अतिथियों के समक्ष रखी. पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष युवा हेमंत अग्रवाल एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष युवा बजरंगलाल चिमनका ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हुए अपने विचार सभा के समक्ष रखे. सभा के अंत मे शाखा सचिव युवा किशोर कुमार आचार्य ने सभा से जुड़े सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान शाखाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विकाश नौलखा, चंदन बथवाल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, विकाश शर्मा, ललित महावर, संजीव साहा, माहिम कंदोई, महेश ड्रोलिया, स्वाधीन चौधरी, राजीव चौधरी, प्रतीक सुरेका एवं अनेकानेक सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा.
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …