संबलपुर। महानदी कोलफील्डस के जगन्नाथ क्षेत्र में सेनेटरी पैड मशीन का उदघाटन किया गया। अनन्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या ब्रहमपुरकर ने बतौर अतिथि इस मशीन का उदघाटन किया। यह मशीन जगन्नाथ क्षेत्र द्वारा एमओयु-2019 के तहत खरीदा गया है। जगन्नाथ क्षेत्र में कुल 6 स्थानों पर ऐसी मशीन स्थापित की जाएगी।
Check Also
मिलेट्स और भूले-बिसरे खाद्य पदार्थों पर संगोष्ठी 10 से
भुवनेश्वर। ओडिशा कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग 10-11 नवंबर को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन …