संबलपुर। महानदी कोलफील्डस के जगन्नाथ क्षेत्र में सेनेटरी पैड मशीन का उदघाटन किया गया। अनन्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या ब्रहमपुरकर ने बतौर अतिथि इस मशीन का उदघाटन किया। यह मशीन जगन्नाथ क्षेत्र द्वारा एमओयु-2019 के तहत खरीदा गया है। जगन्नाथ क्षेत्र में कुल 6 स्थानों पर ऐसी मशीन स्थापित की जाएगी।
Check Also
ओडिशा सरकार मुफ्त चावल वितरण की अवधि बढ़ाएगी
उपभोक्ता कल्याण और खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने की घोषणा भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …