Home / Odisha / एमसीएल के जगन्नाथ क्षेत्र में पैड सेनेटरी मशीन का उद्घाटन

एमसीएल के जगन्नाथ क्षेत्र में पैड सेनेटरी मशीन का उद्घाटन


संबलपुर। महानदी कोलफील्डस के जगन्नाथ क्षेत्र में सेनेटरी पैड मशीन का उदघाटन किया गया। अनन्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या ब्रहमपुरकर ने बतौर अतिथि इस मशीन का उदघाटन किया। यह मशीन जगन्नाथ क्षेत्र द्वारा एमओयु-2019 के तहत खरीदा गया है। जगन्नाथ क्षेत्र में कुल 6 स्थानों पर ऐसी मशीन स्थापित की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …