Home / Odisha / टाइम्स हायर एडुकेशन एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंगः2021 में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को 30वां रैंक

टाइम्स हायर एडुकेशन एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंगः2021 में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को 30वां रैंक

  • ओडिशा से एकमात्र विश्वविद्यालय ही प्रकाशित सूची में है शामिल

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

टाइम्स हायर एडुकेशन एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंगः2021 प्रकाशित हो चुकी है. कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर भारत के सभी टाप विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में अपना पूर्व का रैंकिग स्थान बचाने में सफल रहा है. कीट को 30वां रैंक प्राप्त हुआ है, जो विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. कीट को जेनरल इंजीनियरिंग के ओवरआल श्रेणी में 15वां रैंक मिला है. प्रतिवर्ष प्रकाशित रैंकिंग में आईआईटी, एनआईटी के समकक्ष कुछ ही डीम्ड विश्वविद्यालय रैंकिंग में शामिल होते हैं, जिनमें कीट भी एक है. गौरतलब है कि कीट में शोध, अन्तर्राष्ट्रीय आवुटलुक के साथ-साथ कुल लगभग 200 अकादमी प्रोग्राम तथा अनेक विषयों की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है.

टाइम्स हायर एडुकेशन एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंगः2021 में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ओडिशा से एकमात्र ऐसा 17वर्ष का डीम्ड विश्वविद्यालय है, जिसे शामिल किया गया है. अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कीट के लिए उनकी कठोर मेहनत, त्याग, लगन, कार्यसंस्कृति, दूरदर्शिता की बदौलत तथा विश्वविद्यालय के सामूहिक प्रयास व जिम्मेवारी की बदौलत यह मुकाम कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने हासिल किया है. इसके लिए प्रोफेसर अच्युत सामंत ने विश्वविद्यालय प्रबंधन, सभी शीर्ष अधिकारियों, संकाय प्रमुखों, टीचिंग फेकेल्टीज, युवा छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों आदि को बधाई दी है.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *