संबलपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 15 जनवरी को नेल्सन मंडेला चौक में काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। सामाजिक संगठन संबलपुर युथ की ओर से बुलाए गए प्रेस कांफेंंस में यह जानकारी दी गई है। संगठन के अध्यक्ष रिकन पटनायक ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि ओडिय़ा परंपरा को आगे बढ़ाने के ख्याल से ही इस पतंगबाजी उत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, कर्मशाला एवं संबलपुरी नृत्य आदि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु दो विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रेस कांफे्रंस में रिकन पटनायक के अलावा मानस बख्शी, मास्टर पे्रम एवं राहुल मोदक समेत संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …