बारिपदा. यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर कप्तानीपड़ा थाना क्षेत्र के नुआसाही में रविवार सुबह एक स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता की बदमाशों ने कथित तौर पर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान बालेश्वर से भाजपा के युवा नेता रंजीत प्रधान के रूप में हुई है. बताया गया है कि प्रधान की आज सुबह चार लोगों के एक समूह के साथ एक छोटी सी बहस हो गयी थी.
घटना के एक घंटे बाद जब प्रधान उदाला के नुआसाही में अपने ससुराल में मौजूद थे, तब युवकों ने उन्हें घसीटकर पीटा. कहा गया है कि गंभीर हमले से लगी चोटों के कारण प्रधान की मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा अभी फरार है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराध के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है.
रंजीत के ससुर प्रफुल्ल पात्र ने कहा कि घटना हमारे घर से कुछ मीटर की दूरी पर हुई. सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों पर तीन युवकों ने उनसे पास मांगा. हालांकि रंजीत उन्हें गुजरने का रास्ता दिया, लेकिन उन्होंने उसे गालियां देना शुरू कर दी और उसे कार से बाहर खींच लिया तथा हमला कर दिया.
प्रफुल्ल ने कहा कि मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने हमें घटना की सूचना दी, जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे. हमने उसे जमीन पर पड़ा पाया. हम उसे उदाला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रंजीत के साले पृथ्वीराज पात्र ने कहा कि जब हमें अपने पड़ोसियों से सूचना मिली, तो हम मौके पर पहुंचे. हमें देखकर, तीन हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गए. रंजीत के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गयी.
भाजपा की बालेश्वर इकाई के अध्यक्ष उमाकांत महापात्र ने कहा कि घटना दुखद है. वह पार्टी के एक एक समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि हमें मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें रोड पर गुस्से की किसी घटना को लेकर तीन युवकों ने पीट-पीटकर मार डाला है. तीनों युवकों को को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है.