भुवनेश्वर. संबलपुर के बाद अब राजधानी में पशुओं के साथ क्रूरता का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है. एक व्यक्ति को राजधानी शहर के ओल्ड टाउन इलाके के गोसरेश्वर चौक पर पांच पप्पियों को मारने और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में लिंगराज पुलिस स्टेशन ने हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान पेशे से चालक प्रफुल्ल राउत के रूप में हुई है.
बताया गया है कि घायल पिल्ले को इलाज के लिए ओयूएटी भेजा गया है और उसकी स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
यह गिरफ्तारी शहर के एनजीओ ‘सेवा हिन संकल्प’ के सदस्यों द्वारा 5 जून को लिंगराज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई है.
रिपोर्टों के अनुसार, राउत ने तीन जून के एक पिल्ले पर अपनी कार चढ़ा दी और अगले दिन उसने और चार पिल्लों को मार डाला. इस दौरान एक अन्य घायल हो गया. यह घटना उस समय हुई जब आवारा जानवर सड़क के किनारे से दौड़कर खाना खा रहे थे.
सेवा हिन संकल्प के एक सदस्य तथा शिकायतकर्ता विशाल बटू ने कहा कि जब उनके एनजीओ के सदस्यों ने प्रफुल्ल के कृत्य का विरोध किया, तो उन्होंने उन्हें गालियां दीं और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.
दूसरी ओर, प्रफुल्ल के परिवार के सदस्यों ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह गलती से छोटे कुत्तों पर गाड़ी चढ़ गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

