-
जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कोविद की सूचना एवं संदेश बोर्डों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को कटक जिले में कोविद जागरुकता रथ का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना किया. जागरूकता रथ आज से इस माह की 16 तारीख तक जिले के विभिन्न प्रखंडों और महानगरीय क्षेत्रों में यात्रा करेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार, ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग और यूनिसेफ, ओडिशा के संयुक्त प्रयासों में इसके माध्यम से जिलों में प्रचार करने का निर्णय लिया गया है. जागरूकता रथ घूम-घूमकर के “कोरोना वायरस” गीत गाया जा रहा है. इस संबंध में आज कटक में इसका शुभारंभ किया गया और बारंग प्रखंड की यात्रा की गई. आज के उद्घाटन समारोह में पीडी, डीआरडीए, अंबर कुमार कर, जिला कोविद नोडल अधिकारी, डॉ उमेश राय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार षाड़ंगी, जिला कला एवं संस्कृति संघ के उपाध्यक्ष ज्ञानप्रिया कानूनगो सहित अन्य उपस्थित थे. सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, उप समाहर्ता प्रियदर्शिनी जेना, सहायक जिला आयुक्त एवं कोविद प्रबंध अधिकारी अलकर्णी देवता, प्रधानाध्यापक अक्षय कुमार षाड़ंगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.