-
पूछा- 33 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे क्यों
-
इज आफ डुइंग बिजनेश में ओडिशा पीछे क्यों
-
राज्य में महिलाओं पर क्यों बढ़ रहे हैं अत्याचार
भुवनेश्वर. नीति आयोग की स्थायी विकास लक्ष्य की रिपोर्ट में ओडिशा की स्थिति खराब होने को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में श्रीमती षाड़ंगी ने कहा कि इस रिपोर्ट में गरीबी के साथ-साथ राज्य में अपराध बढ़ने, महिला व बच्चों के प्रति अत्याचार की घटनाएं बढ़ने का उल्लेख है. 2019 में इस एसडीजी रैंकिंग में ओडिशा 16वें स्थान पर था, लेकिन इस बार ओडिशा 21वें स्थान पर चला गया है.
उन्होंने राज्य सरकार से कुछ सवाल किया है. उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के मामले में ओडिशा काफी पीछे है. 21 साल के शासन के बाद भी राज्य के 33 प्रतिशत लोग गरीबी की रेखा से नीचे क्यों हैं, इसका जवाब राज्य सरकार को देना चाहिए. 2019 में भी यही स्थिति थी. इसी तरह शिक्षा, लिंग आधारित समानता व आर्थिक विकास के मामलों में भी ओडिशा काफी पीछे है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में 14.2 प्रतिशत घर कच्चे घर हैं. केन्द्र सरकार लाखों घर दे रही है. उसका क्या हो रहा है. राज्य की 48 प्रतिशत महिलाएं रक्तहीनता की शिकार हैं. पांच साल के बच्चों में 29 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि यहां रोजगार की संभावना नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि इज आफ डुइंग बिजनेश में ओडिशा पीछे क्यों है, इसका उत्तर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ने की बात कही गई है. राज्य में महिलाओं पर अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं. इसका उत्तर भी राज्य सरकार को देना चाहिए.
इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुदीप्त राय एवं उमाकांत पटनायक भी उपस्थित थे.