भुवनेश्वर. राज्य में प्लस-2 की परीक्षाएं रद्द किये जाने के बाद छात्र–छात्राओं को कैसे अंक प्रदान किया जाएगा, इसे लेकर राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार बच्चों को कैसे अंक प्रदान किया जाएगा, इसे लेकर आगामी 15 दिनों में विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बच्चों को कैसे अंक प्रदान किया जाएगा, इसे लेकर यह कमेटी विचार करेगी. उन्होंने कहा कि सीबीएसई व आईसीएसई द्वारा किस प्रकार अंक प्रदान किया जाएगा, उनकी पद्धति को भी अध्ययन करेगी.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राज्य में प्लस-2 की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी.