Home / Odisha / अपहरण और फिर बंदूक की नोकपर कराया विवाह

अपहरण और फिर बंदूक की नोकपर कराया विवाह

  •  संबलपुर के एसडीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज, चर्चा जोरों पर

संबलपुर। युवक का अपहरण फिर बंदूक की नोकपर उसे विवाह करने को विवश कर दिया। यह किसी फिल्म की पटकथा नहीं, वरन सच्चाई है। संबलपुर के एक युवक के साथ बिहार में यह घटना घटित हुई है। युवक किसी तरह अपहरणकारियों के चंगुल से निकल भागा और संबलपुर पहुंचकर धनुपाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया है। तत्पश्चात पीडि़त युवक ने एसडीजेएम कोर्ट जाकर एक और पीटीशन दाखिल किया है। अपहरण एवं जबरन विवाह की यह घटना फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार धनुपाली थाना अंंतर्गत कुंभारपाड़ा निवासी मोहम्मद शमशेर के पिता मोहम्मद मुर्शीद के कुछ रिश्तेदार बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत बेहेराआणा में रहते हैं। अपने रिश्तेदार वहाब बसीर के साथ उनका काफी मधुर संबंध चला आ रहा था। कुछ माह पहले मोहम्मद मुर्शीद ने अपने रिश्तेदार वहाब बसीर को फोन किया और अपने बेटे शमशेर के लिए कामधंधा की तलाश करने को कहा। पिछले नवंबर माह में वहाब बसीर ने वापस मुर्शीद को फोन किया और कहा कि उसके बेटे के लिए एक अच्छे काम की तलाश कर दिया है, वे जल्द से जल्द दरभंगा आ जाए। रिश्तेदार की यह बात सुनकर मुर्शीद एवं शमशेर दोनों खुश हो गए। अंतत: 1 दिसंबर 2019 को शमशेर दरभंगा के लिए रवाना हो गया और अगले दिन उसने वहाब बसीर से मुलाकात किया। आरोप है कि इस दौरान बसीर एवं उसके दो पुत्र शौकत एवं शैफ अली ने शमसेर का मोबाईल फोन छिन लिया। उसके पास स्थित रखा रूपया पैसा अपने पास रख लिया और बेदम पिटाई के बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया। 11 दिसंबर 2019 की रात बसीर, शौकत एंव शेफ उसके पास पहुंचे और उसे कहा कि उसका विवाह तय कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने शमशेर को नया कपड़ा पहनने को दिया। इस दौरान उन्होंने शमशेर को धमकी दिया कि यदि वह विवाह के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करेगा तो उसे जाने से मार दिया जाए। जान जाने के भय से शमशेर विवाह को राजी हो गया और आरोपियों के कहे अनुसार उसने बेहेराआणा गांव के मोहम्मद मेहराज की कन्या नूसरत परवीन के साथ निकाह पढ़ लिया।  दो तीन दिन तक शमशेर वहीं रहा और अंतत: मौका देखकर वहां से फरार हो गया। किसी तरह वह संबलपुर पहुंचा और धनुपाली पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। जब पुलिस ने कार्रवाई में तेजी नहीं दिखाया तो शमशेर एसडीजेएम की अदालत पहुंचा ओर एक और मामला दर्ज करा दिया है। धुनपाली पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई की जा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *