पुरी. विश्वविख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पुरी में समुद्र तट पर एक बालुका बनाते हुए पर्यावरण के प्रति लोगों का ध्यानाकर्षण कराया है. इसके जरिये उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और लोगों को जुड़ने को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है.
इस बालुक के जरिये पटनायक ने “रीइमेजिन, रिक्रिएट, रिस्टोर” का संदेश दिया है. इस कला को दर्शाने में लगभग पांच टन रेत का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और जागरूकता पैदा करने के लिए यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. हम इस बालुका के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने भी जेनरेशन रिस्टोरेशन में इस खूबसूरत योगदान के लिए पटनायक को धन्यवाद दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

