कोरापुट. एक सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए बीजद विधायक रघुराम पडल मसीहा के रूप में दिखे. जानकारी के अनुसार, कोरापुट से बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक रघुराम पडल आज नवरंगपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवरंगपुर के पास माझीगुड़ा में दुर्घटना में फंसे एक परिवार को देखा तथा उन्हें बचाया. परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिस कार में यह परिवार यात्रा कर रहा था, वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई थी. इसी बीच नवरंगपुर जाते समय विधायक की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया तथा परिवार को बचाया और घायलों को नवरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की. लोग विधायक के इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

