भुवनेश्वर. जटनी में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज से प्रभावितों को उपयुक्त मुआवजा दिया जायेगा तथा सालभर में इस ब्रिज का निर्माण पूरा होगा. यह जानकारी राज्य के लोक निर्माण विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने ट्विट कर दी. उन्होंने बताया कि खुर्दा रोड डिविजन में सबसे पुराने रेलवे स्टेशन में से एक जटनी टाउन स्टेशन है. यहां 105 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जा रहे 1.1 किमी लंबे रेलवे ओवर ब्रिज की समीक्षा मैंने की.
इस वित्तीय वर्ष में इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से कुछ परिवार प्रभावित हुए हैं. अब यह निर्णय लिया गया कि करुणामयी दृष्टिकोण अपनाकर पुनर्वास और पुनर्वास प्रदान किया जाए, ताकि एक ओर आजीविका की रक्षा की जा सके और दूसरी ओर कार्य में तेजी लाई जा सके.