हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7395 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा और कटक जिले में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये हैं. नए सकारात्मक 7395 मामलों में से संगरोध केंद्र से 4169 तथा स्थानीय संक्रमण के 3226 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 443, बालेश्वर जिले में 285, बरगड़ जिले में 171, भद्रक जिले में 238, बलांगीर जिले में 81, बौध जिले में 133, कटक जिले में 868, देवगढ़ जिले में 57, ढेंकानाल जिले में 81, गजपति जिले में 52, गंजाम जिले में 69, जगतसिंहपुर जिले में 288, जाजपुर जिले में 516, झारसुगुड़ा जिले में 66, कलाहांडी जिले में 166, कंधमाल जिले में 76, केंद्रापड़ा जिले में 341, केंदुझर जिले में 158, खुर्दा जिले में 1069, कोरापुट जिले में 161, मालकानगिरि जिले में 110, मयूरभंज जिले में 384, नवरंगपुर जिले में 196, नयागढ़ जिले में 243, नुआपड़ा जिले में 22, पुरी जिले में 356, रायगड़ा जिले में 125, संबलपुर जिले में 137, सोनपुर जिले में 91, सुंदरगढ़ जिले में 267, स्टेट पूल में 145 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 11347
अब तक कुल परीक्षण 12111143
अब तक कुल पाजिटिव 806094
अब तक कुल स्वस्थ हुए 724402
अब तक कुल मौत 2,952
अब तक कुल सक्रिय मामले 78687