भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्वोतर राज्यों के विभिन्न पहलुओं पर एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में जोड़ने की मांग की है.
परिषद के प्रदेश मंत्री सौभाग्य मोहंती ने कहा कि परिषद पूर्वोतर क्षेत्र की विभिन्न पहलुओं जैसे इतिहास, समाज, साहित्य, स्थानीय संस्कृति आदि विषयों पर एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में जोड़ने का समर्थन करती है, जिससे पूर्वोतर राज्यों के प्रति सभी की समझ बढ़े.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अरुणाचल प्रदेश को लेकर की गयी टिप्पणी से समझ में आ रहा है कि पूर्वोतर की संस्कृति, उसके गौरवशाली इतिहास की कम समझ के कारण व्यक्ति ऐसी टिप्पणी करता है. पूर्वोतर के स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा, प्राचीन इतिहास, संस्कृति, सर्वागीण विकास आदि विषयों पर पाठ्यक्रम जोड़े जाने की मांग परिषद अपनी बैठकों में प्रस्ताव के माध्यम से मांग करती आयी है.
उन्होंने कहा कि परिषद ने समय समय पर एसईआईएल यात्रा, नार्थ ईस्ट यूथ पार्लमेंट, पूर्वोतर जानो यात्रा आदि के माध्यम से पूर्वोतर को देशभर से जोड़ने का कार्य किया है. पिछली सरकारों ने पूर्वोतर के विषयों को गम्भीरता से नहीं लिया. इसलिए एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में कभी भी पूर्वोतर को नहीं जोड़ा गया. अभी जब नैशनल करीकलम फ़्रेम्वर्क पर काम चल रहा है. परिषद की मांग है कि पूर्वोतर के प्रमुख विषयों पर पाठ्यक्रम में जोड़ा जाये.