भुवनेश्वर. बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री विजयश्री राउतराय का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव वासुदेवपुर में कल किया गया. इससे पहले कल उनके पार्थिव शरीर को बीजू जनता दल के प्रदेश कार्यालय में लाया गया. बुधवार शाम को उनका निधन एक निजी अस्पताल में गया था.
गुरुवार उनके पार्थिव शरीर को भुवनेश्वर स्थित बीजद के प्रदेश कार्यालय में लाया गया. बीजद के संगठन सचिव तथा विधायक प्रणब प्रकाश दास, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय दासवर्मा व अन्य नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर दासवर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वर्गीय राउतराय का बीजद की स्थापना में प्रमुख भूमिका थी तथा ओडिशा के गैर कांग्रेस आंदोलन को शक्तिशाली करने के लिए उनकी महती भूमिका रही. छह बार विधानसभा के लिए चुने गये राउतराय काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र वासुदेवपुर, भद्रक जिला व ओडिशा के लिए काफी काम किया. मंत्री अशोक पंडा, वरिष्ठ नेता तथा विधायक अतनु सव्यसाची नायक, प्रताप देव, अनंत नारायण जेना, भुवनेश्वर जिलाध्यक्ष तथा विधायक सुशांत राउत ने दिवंगत नेता के प्रति अंतिम श्रद्धांजलि दी.