शैलेश कुमार वर्मा, कटक
स्वर्गीय प्रो राधाकांत मिश्र को यहां श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया. मिश्र एक प्रसिद्ध विचारक के साथ-साथ हिन्दी विभाग, रावेंशा महाविद्यालय, कटक के पूर्व विभागाध्यक्ष थे. उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर हिन्दी विभाग, रावेंशा विश्वविद्यालय द्वारा स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के अतिरिक्त अनेक गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रो. रवीन्द्रनाथ मिश्र, डॉ. स्नेहलता दास, डॉ शंकरलाल पुरोहित, डॉ मंजू मोदी, सुश्री पार्वती बारिक, सुश्री दीप्ति डिगल एवं डॉ अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे. प्रो रवीन्द्रनाथ मिश्र ने स्मृति-सभा में प्रो राधाकांत मिश्र को ‘युगपुरुष’ की संज्ञा दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को युवाओं के लिए अनुकरणीय बताया.
प्रसिद्ध लेखिका डॉ स्नेहलता दास ने प्रो राधाकांत मिश्र को अपने गुरु एवं मार्गदर्शक के रूप में याद किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ओडिशा राज्य में हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रचार प्रसार में प्रो राधाकांत मिश्र का योगदान अविस्मरणीय है. स्मृति सभा के अवसर पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रो राधाकांत मिश्र राष्ट्रीय व्याख्यान माला को आयोजित करने एवं स्मारिका प्रकाशित करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अभिषेक शर्मा और संचालन सुश्री दीप्ति डिगल, अतिथि प्रवक्ता, हिन्दी विभाग, रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक ने किया.