भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य के सेवानिवृत्त सैनिकों से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा कर समाज को लाभ पहुंचाने की अपील की। 120, इनफैंट्री बटलायिन में सेवानिवृत्त सैनिक दिवस के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने इस अवसर पूर्व सैनिक व वेटरानों को एक्सट्रा आर्डिनरी समुदाय का बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन के प्रमुख समय को देश के लिए समर्पित किया है। देश की संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने बलिदान व समर्पण किया है। उन्होंने कहा कि आज के दिन को फिल्ड मार्शाल केएम करियप्पा को समर्पित किया गया है, जो कि स्वतंत्र भारत के पहले कमांडर इन चीफ थे। पटनायक ने इस अवसर पर चक्रवाती तूफान फनी के दौरान 120, इनफांट्री बटालियन द्वारा किये गया राहत कार्य की सराहना की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने यहां शहीद स्मारक जाकर पुष्पमाल्य अर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
