सुधाकर कुमार शाही, भुवनेश्वर
खुर्दा जिला सहित राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने अब टीकाकरण अभियान पर फोकस करना आरंभ कर दिया है. इसके अंतर्गत राजधानी क्षेत्र में रहने वाले आवासहीन लोगों को टीका लगाने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है. बीएमसी द्वारा पंजीकृत ऐसे लोगों को नीलाद्री विहार स्थित आवासहीन पुनर्वास केंद्र में टीका लगाया गया. उसी तरह घूम-घूमकर सामान बेचने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें भी टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा. उनके लिए भुवनेश्वर नार्थ जोन के गोपबंधु स्टेडियम के पास अस्थाई टीकाकरण केंद्र में व्यवस्था की जा रही है. बीएमसी ने घूम-घूमकर सामान बेचने वाले लोगों को जबरन टीका लगाने की योजना बनाई है, ताकि ये लोग कोविद-19 संक्रमण के शिकार न बनें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

