-
अनुगूल जिले की अनदेखी करने का आरोप
-
कोर कमेटी बनाकर आगे की रणनीति बनाने का फैसला
अमित मोदी, अनुगूल
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए और टीकाकरण की धीमी गति को रफ्तार दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों युवाओं ने वर्चुअल चर्चा की. वर्चुअल मोड पर हुए इस प्रकार की चर्चा अनुगूल के इतिहास में पहली बार हुई है, जहां कोरोना को लेकर सरकार से टीके की मांग की गयी. इस चर्चा में युवाओं ने अपने सुझाव दिए. आनलाइन हुई इस बैठक में जिले के युवा, बुद्धिजीवी, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया. गौरतलब है कि अनुगूल जिला में कोरोना संक्रमण में काफी तेजी से बढ़ रहा है और इससे निपटने के लिए जल्द से जल्द कोरोना टीकाकरण की जरूरत पर विशेषज्ञ जोर दे रहे हैं. इन परिस्थितियों में 18 से 45 साल आयु के लोगों के लिए राज्य में टीकाकरण चालू होने पर भी अनुगूल इससे अभी तक वंचित है. आकड़ों के अनुसार अनुगूल जिले में 35893 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 119 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कुल 12 लाख की आबादी है. हालात को देखते हुए अनुगूल को टीकाकरण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. चर्चा के दौरान जल्द से जल्द एक कोर कमेटी बनाकर आगे की रणनीति तैयार करने का निर्णय हुआ. चर्चा के दौरान 45 से ऊपर आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की गति में रफ्तार तथा बुजुर्गों को घर जाकर टीके देने की भी विषय पर चर्चा हुई. आयोजित इस वर्चुअल बैठक को अनुगूल के युवाओं का नेतृत्व सुदीप मिश्र कर रहे थे. गौरतलब है कि सुदीप कॉलेज के दिनों से ही छात्र ओर युवा संगठनों से जुड़े हैं.