ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के बेधाछेलु गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि गांव का प्रशांत मुदुली शराब के नशे में अपनी पत्नी झिली को हमेशा गाली-गलौज और शारीरिक प्रताड़ना देते रहता था. वह पहले भी कई बार पुलिस से संपर्क कर चुकी थी और मामला हमेशा समझौता के साथ खत्म होता था.
हालांकि, कल रात उनका झगड़ा बढ़ गया और प्रशांत ने कथित तौर पर झिली के सिर को पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने कथित तौर पर घर के अंदर रस्सी की मदद से खुद को फांसी पर लटका लिया. घटना के वक्त उनका 13 साल का बेटा और 8 साल की बेटी घर में नहीं थी. आज सुबह प्रशांत की मां ने आकर घर खोला तो लाशें मिलीं.
सूचना मिलने पर छतरपुर के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया. मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

