संबलपुर. अंईठापाली पुलिस ने स्थानीय अंबिरानगर में संचालित एक जुआ अड्डा में छापा मारकर दस जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया है. अड्डा से नगद 9 हजार 640 रूपया, 9 मोबाइल फोन, 3 बाइक एवं एक ऑटोरिक्सा बरामद किया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपियों में कुछ नामचीन लोग भी शुमार हैं. अंईठापाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
