कटक. मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सब के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय बीजू पटनायक चौक स्थित दया आश्रम के में लोगों में ख़ुशियां बांटी गयीं. जनसम्पर्क अधिकरी युवा श्याम गोयनका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा के सदस्य युवा महेंद्र अग्रवाल एवं अनिता भाभी की शादी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके सौजन्य से आश्रम में रह रहे 50 लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की. मायुमं कटक शाखा अध्यक्ष युवा सचिन उदयपुरिया ने बताया कि आश्रम में रह 50 लोगों को लिए ब्रेड, बिस्कुट, केला, आम एवं मास्क प्रदान किया गया. लॉकडाउन शटडाउन की परिस्थिति में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाखा सचिव युवा किशोर कुमार आचार्य एवं कई युवा साथियों का योगदान योगदन सराहनीय रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

