Sat. Apr 19th, 2025

बलांगीर. एक सड़क हादसे में पत्नी के शव को ले जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बलांगीर जिले के बुरला से अपने पैतृक गांव वह अपनी पत्नी का शव एंबुलेंस में ले जा रहा था. इसी दौरान पाटनागढ़ प्रखंड के झूलनबार गांव के पास वाहन एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, जिले के तुरकेला ब्लॉक के लारकी गांव के बिपिन सेठ की पत्नी साईबानी सेठ का बुर्ला के वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान में लकवा का इलाज चल रहा था. इसी बीच कल साईबानी की मृत्यु हो गयी. इसके बाद बिपिन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और उसके शव को घर ला रहा था. हादसे के वक्त बिपिन आगे की सीट पर बैठा था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे की सूचना मिलते ही पाटनागढ़ पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. उन्होंने बिपिन और उसकी पत्नी के शव बरामद कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

 

Share this news