-
सामाजिक सुरक्षा योजना के हिताधिकारियों को तीन माह की अग्रिम पेंशन
-
कोविद मुकाबला को लेकर मुख्यमंत्री नवीन ने की समीक्षा
-
ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर जतायी चिंता, तैयारियां रखने को दिया निर्देश
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना प्रभावित विधवाओं तथा अनाथ बच्चों के लिए 15 दिनों में पेंशन की व्यवस्था की जायेगी तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के हिताधिकारियों को तीन माह की अग्रिम पेंशन दी जायेगी.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार शाम को राज्य में कोविद की स्थित व इसका मुकाबले को लेकर उठाये जा रहे कदमों के बारे में समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इस बैठक में अधिकारियों से कहा कि कोविद में पति को खोने वाली महिलाओं व पिता-माता को खोने वाले बच्चों के लिए 15 दिनों में पेंशन की व्यवस्था करें. आगामी दो माह के अंदर ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें मधुबाबू पेंशन योजना में शामिल करें. इसके साथ ही उन्होंने कोविद स्थिति को ध्यान में रखकर सामाजिक सुरक्षा योजना के हिताधिकारियों को अग्रिम तीन माह का पेंशन देने के लिए निर्देश दिया. यह राशि नकद हिताधिकारियों को उनके गांव में देने के लिए कहा. देश के विभिन्न हिस्सों में ब्लैक फंगस के मरीज काफी संख्या में निकलने के कारण मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की तथा कहा कि राज्य में इसका मुकाबला करने के लिए पूरी तैयारी रखें. इसके लिए प्रशिक्षित चिकित्सक व मेडिसिन रखने के लिए उन्होंने विभागीय अधिरकारियों को निर्देश दिया. पटनायक ने राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेज तथा सभी जिला मुख्यालय चिकित्सालयों में कोविद व नान काविद ब्लैक फंगस मरीजों की पहचान कर उन्हें अलग अलग रखने के लिए निर्देश दिया.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी सप्ताह में राज्य में कोविद की तीसरी लहर में मरीजों की सख्या घटेगी. उन्होंने कहा कि हमारे अनुभव को ध्यान में रखकर राज्य को तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा. बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया.
इस बैठक में मुख्य सचिव सुरेश महापात्र, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव प्रदीप्त महापात्र, पुलिस डीजी अभय व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.