Home / Odisha / डीसीपी प्रतीक सिंह दिखे एक्सशन मोड में, जमकर चलाया सघन जांच अभियान

डीसीपी प्रतीक सिंह दिखे एक्सशन मोड में, जमकर चलाया सघन जांच अभियान

  • बेवजह घूमने वालों का काटा चालान, कइयों को दी हिदायत

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

कटक में लॉकडाउनके दौरान लापरवाही के आरोपों के बीच डीसीपी प्रतीक सिंह ने खुद सड़को पर उतर पड़े और अपनी टीम के साथ सघन जांच अभियान चलाया. कटक में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ संक्रमित रोगियों की मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लोग लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन के कदम को लेकर सवाल उठा रहे थे, क्योंकि लोगों का घूमना फिरना कम नहीं हो रहा था. इस बीच सोमवार को डीसीपी खुद एक्शन मोड में दिखे. सोमवार को कटक के चौधरी बाजार, नया सड़क एवं बालू बाजार में खुद चेकिंग करते हुए देखे गए. इस दौरान लॉकडाउन के गाइडलाइन को नहीं मानने वाले लोगों का चालान काटा तथा हिदायत भी दी. डीसीपी प्रतीक सिंह का एक ही उद्देश्य है कि कटकवासी जल्द ही कोरोना मुक्त हों. इसीलिए उन्होंने खुद लोगों पर शिकंजा कसने के लिए निकल पड़े. इससे पहले भी उन्होंने हिदायत दी थी कि फालतू घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाना बहुत ही मुश्किल की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों को अपने घर में परिवार सहित रहना जरूरी है एवं अतिआवश्यक सामानों की जरूरत के लिए ही घर से निकलें. ऐसा उनका पहले भी सुझाव था और आज भी सुझाव है. उन्होंने कहा कि घर में रहकर कोरोना पर पूर्ण रूप से नियंत्रण जल्द ही पा सकते हैं, लेकिन कुछ लोग फालतू घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर करवाई करना उचित है. उन्होंने इस दौरान कई लोगों को समझाया बुझाया और हिदायत देखकर छोड़ दी. इस दौरान शहर के कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कुछ व्यापारी लोग चोरी छुपे खुलकर व्यापार कर रहे हैं और दुकान का शटर खोलकर वस्तुओं का आदान प्रदान कर रहे हैं. इसलिए ऐसे लोगों पर भी पुलिस निगरानी रखे.

Share this news

About desk

Check Also

भद्रक में सांप्रदायिक तनाव के बीच इंटरनेट बंद

बीएनएसएस-163 के तहत सख्त प्रतिबंध जारी तीसरे दिन भी लागू रहे कड़े नियम, पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *