कटक. मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा एवं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, कटक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सतिचउरा स्थित, शमशान घाट में कोरोना महामारी से मरे लोगों के परिवारजनों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर की शुरूआत की गई. जनसम्पर्क अधिकरी युवा श्याम गोयनका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा के पूर्व अध्यक्ष हेमन्त अग्रवाल के सौजन्य से राज्यसभा सांसद सुभाष सिंह जी एवं कटक नगर निगम की हेल्थ कमेटी के चेयरमैन रंजन बिस्वाल की उपस्थिति में 25 चेयर की व्यवस्था शमशान घाट परिसर में लोगों के बैठने के लिए की गई. इस शिविर में निःशुल्क पानी, चाय एवं बिस्कुट की सेवा आरम्भ की गई. शाखा सचिव यु्वा किशोर कुमार आचार्य ने बताया कि यह शिविर जब तक लॉकडाउन शटडाउन की परिस्थिति बनी रहेगी तब तक संचालित करने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, कटक शाखा के सचिव ललित महावर एवं मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा अध्यक्ष युवा सचिन उदयपरिया, निवर्तमान अध्यक्ष युवा प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष युवा आलोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा विकाश नौलखा, सहसचिव युवा विकाश शर्मा, युवा माहिम कन्दोई, युवा संजीव शाह, युवा रंजन पटवारी, युवा विकास कमानी, युवा हरगोविंद अग्रवाल, युवा स्वाधीन चौधरी, युवा सतीश अग्रवाल एवं कई सदस्यों का योगदान रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

