Home / Odisha / किशोर चंद्र दास ने सीएमडी, अध्यक्ष एवं प्रबंधनिदेशक, आरआईएनएल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया

किशोर चंद्र दास ने सीएमडी, अध्यक्ष एवं प्रबंधनिदेशक, आरआईएनएल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

किशोर चंद्र दास, निदेशक (कार्मिक), आरआईएनएल ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरआईएनएल के पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है. केसी दास नए साल 2017 के पहले दिन आरआईएनएल के निदेशक (कार्मिक) के रूप में शामिल हुए. दास ओएमडीसी और बीएसएलसी, आरआईएनएल की सहायक कंपनियों के बोर्ड में हैं. उन्होंने बीएसएलसी, एक बीमार कंपनी को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके खनन कार्यों के लिए ओएमडीसी की सुविधा प्रदान की है. इससे पहले, दास ने रक्षा मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक (एचआर) के रूप में पांच साल से अधिक समय तक कार्य किया. इससे पहले दास ने गेल और इसके संयुक्त उद्यम में एचआर डोमेन में विभिन्न क्षमताओं में 15 वर्षों से अधिक समय तक सेवा की है. दास को सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कोर मानव संसाधन प्रबंधन में 33 वर्षों का विशाल अनुभव है. उनके पेशेवर करियर के दौरान उनके योगदान के प्रमुख क्षेत्र मुख्य रूप से औद्योगिक संबंध, मानव संसाधन विकास और कौशल विकास में हैं. अपनी लंबी सेवा के दौरान, उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन के सभी पहलुओं में नेतृत्व प्रदान किया है और प्रक्रिया में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया है. उनका पेशेवर दृष्टिकोण, कड़ी मेहनत, ईमानदारी, प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि निश्चित रूप से पूरे आरआईएनएल परिवार को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने में योगदान देगी.

 

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *