अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
भुवनेश्वर गुरुद्वारा कोविद-19 लंगर सेवा लगाता जारी है. इससे जुड़े सतपाल सिंह ने बताया कि पिछली पांच मई से भुवनेश्वर गुरुद्वारा द्वारा आरंभ की गई फ्री कोविद-19 लंगर सेवा में पिछले चार-पांच दिनों से फ्री फुड पैकेट आपूर्ति में काफी कमी देखी जा रही है. पहले कोविद-19 मरीजों के घर पर उनके स्वयं के निवेदन पर गुरुद्वारा की ओर से प्रतिदिन लगभग 300-300 लंच-डीनर पैकेट की निःशुल्क आपूर्ति होती थी, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से बड़ी मुश्किल से प्रतिदिन मात्र लगभग 200-200 लंच-डीनर पैकेट की आपूर्ति ही हो रही है.. सतपाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक देवजी ने एक ही बात कही है कि हमसब भक्तों को गुरुनानक देवजी की इच्छा को ही अपनी इच्छा मानकर मानवसेवा करते रहना चाहिए. मानवसेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है. सभी भुवनेश्वरवासी कोरोना संक्रमण से जल्द से जल्द मुक्त होकर आन्नदमय तथा सुखी सामान्य जीवन व्यतीत करें, यही गुरुनानक देवजी से उनकी प्रार्थना है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

