सुधाकर कुमार शाही, भुवनेश्वर
कोविद-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के एक और उल्लेखनीय उदाहरण पेश करते हुए खिमजी ज्वैलर्स की परोपकारी शाखा, खिमजी फाउंडेशन ने 60 बिस्तरों का दान दिया है. राजधानी शहर में महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने और उसे मजबूत करने के प्रयास में भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) को अपनी सीएसआर प्रतिबद्धता के तहत गद्दे, तकिए और अन्य सामान को सौंपा है.
खिमजी ज्वैलर्स के निदेशक सुमित खिमजी ने भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के परिसर में औपचारिक रूप से बीएमसी आयुक्त संजय कुमार सिंह को ये सामान सौंपा. दान किए गए बिस्तरों का उपयोग भुवनेश्वर में विभिन्न कोविद देखभाल केंद्रों (सीसीसी) में किया जाएगा, जो भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा पाटिया, दमदुमा और अन्य यूपीएचसी और यूएचसीसी में चलाये जा रहे हैं.
खिमजी फाउंडेशन की सीएसआर पहल की सराहना करते हुए बीएमसी आयुक्त सिंह ने कहा कि हम खिमजी फाउंडेशन के योगदान के लिए अपनी ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहते हैं जो इस अभूतपूर्व संकट के दौरान लोगों के लिए बेहद उपयोगी होगा. इस तरह की सार्वजनिक-निजी भागीदारी महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने में काफी मददगार साबित होगी.
खिमजी ज्वैलर्स के निदेशक सुमित खिमजी ने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर बहुत धैर्य और जिम्मेदारी के साथ दूसरी लहर से जूझ रहा है. कोरोना संकट की इस घड़ी में जिस तरह से भुवनेश्वर नगर निगम सहायता और सेवाएं देने में रचनात्मक पहल कर रहा है, वह प्रशंसनीय है. खिमजी फाउंडेशन ने हमेशा संकट के समय में ओडिशा सरकार और भुवनेश्वर नगर निगम को समर्थन दिया है.
उन्होंने कहा कि मैं भुवनेश्वर के नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि वे मजबूत हों, घबराएं नहीं और मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी अत्यधिक सावधानी बरतें. मैं सभी नागरिकों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं.
इस अवसर पर अन्य अधिकारियों में लक्ष्मीकांत सेठी, अतिरिक्त आयुक्त, एसके साहू, उपायुक्त (स्वच्छता), अंशुमन रथ, बीएमसी के क्षेत्रीय उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व क्षेत्र) और सौरभ दासगुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे.