अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित दो डीम्ड विश्वविद्यालयों कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत के अपने वास्तविक जीवन दर्शन, आर्ट आफ गिविंग को अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करते हुए अमरीकी टालयोरीज नेटवर्क एण्ड मैकजेन्नेट फाउण्डेशन ने मैकजेन्नेट अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड के साथ 500 अमरीकी डालर का कैश अवार्ड प्रोफेसर अच्युत सामंत के नेतृत्व में कीट-कीस को प्रदान किया। गौरतलब है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विश्व के लगभग 15 देशों ने हिस्सा लिया था, जिसके फाइनल में 10 का चयन हुआ, जिसमें फाइनल राउण्ड में कुल 8 देशों में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित दो डीम्ड विश्वविद्यालय कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत के वास्तविक जीवन दर्शन आर्ट आफ गिविंग को दूसरा स्थान मिला। पहला तथा तीसरा स्थान यूके को मिला। 17मई,2013 को प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने वास्तविक जीवन-दर्शन आर्ट आफ गिविंग का आरंभ किया जिसे आज दुनिया के लगभग 120 देशों के लाखों युवागण प्रोफेसर अच्युत सामंत को अपना आदर्श मानकर प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग के रुप में स्व्च्छापूर्वक मनाते हैं। 2021 में अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग सप्ताह के रुप में मां मेरी भाग्यविधाता के रुप में मनाया गया।
अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अमरीकी टालयोरीज नेटवर्क एण्ड मैकजेन्नेट फाउण्डेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने वास्तविक जीवन दर्शन- आर्ट आफ गिविंग को अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता के रुप मे सहर्ष स्वीकार किया। यह भी बताया कि उनके व्यक्तिगत जीवन में प्रेम,सहयोग,भाईचारा और आर्थिक सहयोग देना एक अनोखी कला है। दूसरों को अधिक से अधिक देकर वे सदैव प्रसन्न रहते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को इस कला को अपनाना चाहिए जिससे समाज और राष्ट्र का सही अर्थों में सर्वांगीण विकास हो सके।
Home / Odisha / मैकजेन्नेट अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड के साथ 500 अमरीकी डालर का कैश अवार्ड मिला आर्ट आफ गिविंग जीवन दर्शन को
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …