पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के स्नान पूर्णिमा को लेकर आज तैयारी बैठक आयोजित हुई, लेकिन अनुष्ठान को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है. यह जानकारी सोमवार को देते हुए पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि श्रीमंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की स्नान पूर्णिमा अनुष्ठान कैसे किया जाए, इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने आज एक तैयारी बैठक की, जिसमें 24 जून को होने वाली स्नान यात्रा के अनुष्ठानों से जुड़े सेवायतों ने भाग लिया. बैठक के दौरान सेवायतों ने देवों के स्नान पूर्णिमा के अनुष्ठान का संचालन करने के बारे में कई प्रस्ताव रखे. हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय अभी भी लंबित है. उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों के साथ चर्चा करने के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) की बैठक के दौरान सभी कोविद-19 प्रतिबंधों के साथ अनुष्ठान कैसे किया जाए, इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. देवों के स्नान यात्रा अनुष्ठान और रथ यात्रा पिछले साल कोविद-19 महामारी के मद्देनजर भक्तों के बिना की गई थी.
इसके अलावा, पुरी श्रीमंदिर में भक्तों के प्रवेश को अनुमति नहीं थी और मंदिर परिसर के अंदर मेघनाद पचेरी में सीमित संख्या में सेवायतों के बीच सभी वार्षिक अनुष्ठान आयोजित किये गये.