भुवनेश्वर. मालकानगिरि जिले के माथिली प्रखंड के कुटनीपाली पंचायत के कुलाबेड़ा माथिली वनांचल की ओर से तैयार नर्सरी को रविवार देर रात माओवादियों ने फूंक दिया. माओवादियों ने घटनास्थल पर कुछ पोस्टर छोड़ कर गये. आज सुबह ग्रामीणों ने इसे देखा और उस इलाके के वन कर्मचारियों को सूचना दी. इसमें 20 हजार पौधे नष्ट हो गये हैं.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …