-
सड़कों पर दिखे इक्के-दुक्के लोग, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में लॉकडाउन के बाद शनिवार और रविवार को लगातार शटडाउन जारी है. शटडाउन के दिन सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में रविवार को सड़कों पर पूरी तरह वीरानी सी छाई रही और सड़कों पर इक्के-दुक्के लोग आते-जाते दिखे. पुलिस द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल निरंतर जारी है. जांच पड़ताल में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन करते हुए पाए जाने वाले लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. इधर कटकवासी में लॉकडाउन और शटडाउन को लेकर काफी परेशानी भी देखने को मिल रही है. मजदूर वर्ग और व्यापारिक वर्ग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि 5 मई को ओडिशा में पूर्ण रूप से लॉकडाउन चल रहा है तथा शनिवार और रविवार को शटडाउन लगातार जारी है. कुछ लोगों का कहना है कि पिछले साल जिस प्रकार लाकडाउन और शॉटडाउन का पालन किया जा रहा था, इस साल देखने को नहीं मिल रहा है. प्रशासन के तरफ से भी उतनी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था नहीं की गई है. कटक के लोगों में एक चिंता यह भी सता रही है कि कोरोना संक्रमण में कहीं से भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से कटकवासी में चिंता के विषय बनी हुई है. इतने दिन लॉकडाउन रहने के बावजूद पूरे राज्य में कोरोना में कमी देखने को नहीं मिल रही है.