-
आपदा का स्थायी मुकाबला के लिए एक लंबी योजना की आवश्यकता – धर्मेन्द्र
भुवनेश्वर. तूफान प्रभावित इलाकों में आपदा के स्थायी मुकाबला के लिए एक दूरदर्शी विस्तृत योजना की आवश्यकता है. रविवार को तूफान से प्रभावित हुए जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा व भद्रक जिले के हवाई सर्वेक्षण करने व पीड़ितों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं.
प्रधान ने जगतसिंहपुर जिले के पारादीप केंद्रापड़ा के आली, राजनगर, भद्रक जिले के बासुदेवपुर, चांदबाली एवं धामरा इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया.
प्रधान पहले इन इलाकों को हवाई मार्ग से देखने के बाद धामरा बंदरगाह के हेलिपैड पर उतरे. इसके बाद तूफान प्रभावित अनेक गांवों में प्रत्यक्ष घूमकर देखने के साथ-साथ तूफान प्रभावित के बारे में जायजा लिया.
इसके बाद प्रधान ने कहा कि रविवार को प्रत्यक्ष जाकर इलाके को देखा और लोगों से बातचीत की. उनकी समस्याओं के बारे में जाना. लोग अभी भी पानी के घेरे में हैं. अनेक लोगों की खेती की जमीन नष्ट हो गई है. इस इलाके में आपदा का मुकाबले के लिए एक दूरदर्शी विस्तृत योजना बनाने की आवश्यकता है.