शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कोरोना महामारी के बीच यश चक्रवाती तूफान के कारण झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों को लगातार बारिश के बीच खाना बनाने एवं मिलने की परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए कटक मारवाड़ी समाज ने इस आपदा को पहले से भाप कर 1400 पैकेट भात, दलमा एवं 2200 पैकेट बिस्कुट रेडी कर रखा था, जिन्हें सहसचिव सरत सांगानेरीया के नेतृत्व में मनोज उदयपुरिया, अनिल कमानी, पवन सैन, राजेश सैन, दीपू मोदी, मनीष मोदी, बजरंग शर्मा, सूरज शर्मा, बाबुढ़ी शर्मा, सुनील शर्मा, दिलीप चौबे, अनिल बनपुरिया, संतोष बानपुरिया आदि युवा साथियों ने अलग-अलग थाना अंचलों की बस्तियों में जाकर वितरित किया गया. उपरोक्त कार्यक्रम एवं कोविद केयर सेंटर में सहायता हेतु सुभाष गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल सीए, राजेश मोदी (गप्पु मोदी), सुखदेव लाडसरिया, हरिकिशन लाडसरिया, संतोष लाडसारिया, मनीष अग्रवाल (अजंता) आदि अनेक दानदाताओं को अध्यक्ष किशन मोदी एवं कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला ने तहे दिल से आभार प्रकट किया.