कटक. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है. इस विकट परिस्थिति में अनेक लोग संक्रमित होने के साथ-साथ अपनी जान भी खो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में बीमारी से लड़ने में काम आने वाली कई आवश्यक वस्तुएं जैसे मास्क, ऑक्सीमीटर, स्टीमर आदि की काला बाजारी खूब जोरों से हो रही है. इस स्थिति को मध्यनजर रखते हुए अग्रवंशी द्वारा उनके सक्रिय कार्यकर्ता सुमित अग्रवाल के पिता स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल की स्मृति में अग्रवंशी ने सभी आवश्यक वस्तुओं को जीरो-प्रॉफिट मूल्य में लोगों को प्रदान करने की सेवा का प्रारंभ की है.
इस सेवा के कार्य से अब तक कुल 320 ऑक्सीमीटर, 161 स्टीमर और 356 एन-95 मास्क द्वारा लगभग 400 परिवार लाभप्रद हुए है. लगभग चार परिवार ऐसे भी थे, जो आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर थे. इस वजह से उन्हें यह सेवा निःशुल्क प्रदान की गई है. कुछ वृद्ध बीमार लोगों को यह सेवा उनके घर प्रदान की गई है. इसके पश्चात आपातकालीन परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों को यह सेवा प्रदान की जाएगी. इस नेक कार्य में अग्रवंशी के सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा.