भुवनेश्वर. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार एवं बुधवार 2 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। तटिया तथा उत्तर ओडिशा के कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। दो दिनों तक 8 जिलों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की गयी है. ऐसे में पुरी, खुर्दा, कटक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक तथा बालेश्वर जैसे 8 दिनों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है।
उसी तरह से आज गंजाम, ढेंकानाल तथा मयूरभंज जिले के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है। चक्रवात यस के लैंडफॉल के दिन अर्थात बुधवार 26 तारीख को भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी 9 जिलों के लिए जारी की गई है। इन 9 जिलों में जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज, ढेंकानाल तथा केन्दुझर जिला शामिल है जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा पुरी, खुर्दा, अनुगुल देवगड तथा सुंदरगढ़ आदि 5 जिला के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में तूफानी बारिश के कारण भारी क्षति होने का अनुमान लगाया गया है इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने के लिए अनुरोध किया गया है।
