Home / Odisha / एफटीएस भुवनेश्वर की हेल्पलाईन सेवा का अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें – अजय अग्रवाल

एफटीएस भुवनेश्वर की हेल्पलाईन सेवा का अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें – अजय अग्रवाल

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसायटी, भुवनेश्वर चैप्टर, एफटीएस के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित भुवनेश्वर के कोरोना मरीजों, उनके सगे-संबंधियों तथा जरुरतमंद लोगों से यह निवेदन किया है कि वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में एफटीएस भुवनेश्वर की हेल्पलाइन सेवा का अधिक से अधिक भुवनेश्वरवासी लाभ उठायें. यह सेवा दक्ष डाक्टरों की सलाह, आक्सीजन तथा रक्तदान सेवा, मरीजों के रहने आदि की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवा, कोरोना से तनावमुक्त प्रबंधन- सेवा तथा कोई भी व्यक्ति भुवनेश्वर में भूखा नहीं रह जाये, उसके लिए कोविद-19 राहत कुक्ड फूड वितरण सेवा आदि हैं. अजय अग्रवाल के अनुसार लगातार 12 दिनों तक कोविड-19 राहत कुक्ड फूड वितरण सेवा  निःशुल्क उपलब्ध कराई गई, जिसमें प्रतिदिन लगभग 650 पैकेट कुक्ड फूड तैयारकर जरुरतमंदों के बीच वितरित किया गया, जिसमें बीएमसी तथा स्थानीय पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा. अग्रवाल ने यह भी बताया कि गत वर्ष 2020 में भी कोरोना संक्रमण के समय भी  एफटीएस भुवनेश्वर की ओर से कोरोना योद्धाओं को कुक्ड फूड सेवा समेत अनान्य सेवाएं एफटीएस भुवनेश्वर की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराईं गईं थीं. गौरतलब है कि लगभग 15-16 सालों से कार्यरत एफटीएस भुवनेश्वर ने ओडिशा में आई प्राकृतिक आपदाओं के समय सदैव बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है और आनेवाले समय में भी पूर्णतः सेवाभाव से सेवाएं एफटीएस भुवनेश्वर की ओर से जारी रहेंगी.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *