सुधाकर कुमार शाही, कटक
ओडिशा के डीजीपी अभय ने आज ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओड्राफ) की तैयारियों की समीक्षा की. हालांकि अभी तक चक्रवात की दिशा और लैंडफाल को लेकर कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इसके बावजूद सरकार इसके प्रभाव से निपटने को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. जानकारी के अनुसार ओडिशा दमकल सेवा की तरह ओड्राफ की बीस इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है. ओडिशा में संभावित चक्रवाती तूफान यश के लैडफाल के मद्देनजर यहां ओएमपी में तैनात ओड्राफ इकाई ने भी कमर कस ली है. अभय ने ओएमपी में ओड्राफ इकाई का दौरा किया और कहा कि यह इकाई स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

