भुवनेश्वर. राज्य में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाले डाक्टर, नर्स व पारामेडिक स्टाफ समेत समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों के परिवार के लोगों को कोरोना टीका प्रदान किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र ने इसकी समुचित व्यवस्था करने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियो, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा महानगरों को कमिशनरो को पत्र लिखा है.
महापात्र ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के शुरु होने के समय से ही स्वास्थ्य कर्मी कोरोना मरीजों की निरंतर सेवा करते आ रहे हैं. मरीजों की सेवा करने वाले इन स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में उनके परिवार के लोग भी आते हैं. ऐसे में उनके संक्रमित होने की आशंका रहती है. इसे ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने उनके परिवार के लोगों को टीका प्रदान करने का निर्णय किया है.