-
कटक में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकने के लिए सहयोग की अपील
-
घरों में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाएं : प्रतीक सिंह
-
कहा- कोरोना को रोकने के लिए खुद को घरों में रोके
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए फालतू घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कहा कि लॉकडाउन के दौरान फालतू घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं कोविद-19 के नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कटक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से दूसरी बार एक जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसको सफल बनाने में कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह पूरी कोशिश करने में लगे हैं. उन्होंने कटक की जनता से लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप सहयोग करेंगे तो जल्द ही कटक में कोरोना मुक्त किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने अपील की है कि घरों में रहकर लॉकडाउन के पूरे नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए खुद को घरों में रोकें. जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें अन्यथा अपने घर में परिवार के साथ सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि 20 मई से कटक में जांच-पड़ताल में तेजी लाई जाएगी एवं फालतू घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि लोग राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समय पर अपनी-अपनी दुकानें खोलें और समय पर बंद करें. बाजार में सब्जी एवं अन्य सामानों को खरीदने के लिए वाहनों का प्रयोग ना करें. नहीं तो मजबूरन वाहनों का चालान काटा जाएगा. उन्होंने सभी थाना अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जांच पड़ताल मे कदापि ढ़िलाई ना बरतें. जांच पड़ताल पूरी निष्ठा पूर्वक करें. मेडिकल, वैक्सीन लेने जाने वाले लोगों को ना रोके. प्रतीक सिंह ने खासकर उन सामाजिक संगठनों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया है जिन्होंने पुलिस की सहायता से कटक शहर में गरीबों के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है.